उत्तराखंड में बड़ा हादसाः शादी से लौटते तीन दोस्तों की मौत

8
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक बार फिर बड़ा सड़क हादसा हुआ है। भाई दूज से ठीक पहले हुई इस दर्दनाक घटना ने तीन परिवारों की खुशियां मातम में बदल दीं। ऋषिकेश में देर रात शादी समारोह से लौट रहे पांच युवकों की कार गूलर–पावकी देवी मार्ग पर अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसा इतना भीषण था कि तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायल युवकों की पहचान निखिल रमोला और तनुज पुंडीर, दोनों निवासी श्यामपुर, के रूप में हुई है। वहीं मृतकों के नाम विमल कंडियाल, राहुल कलूड़ा, और आशीष कलूड़ा (तीनों निवासी श्यामपुर) बताए गए हैं।

सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण के नेतृत्व में मौके पर पहुंची। टीम ने रातभर चले रेस्क्यू अभियान के दौरान खाई में उतरकर घायलों को बाहर निकाला और मृतकों के शवों को पुलिस के सुपुर्द किया।

मुनिकीरेती थाना पुलिस ने शवों का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि युवक देर रात शादी समारोह से लौटते समय रास्ते में वाहन का संतुलन बिगड़ने से दुर्घटना का शिकार हो गए।