हल्द्वानी के निकटवर्ती लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ मिला है। इससे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। शव के पास ही सल्फास की खाली शीशी मिली है। इससे उसके आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही है। मृतक दो दिन से लापता बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार शनिवार को गश्त के दौरान वन कर्मियों को एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ दिखा। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया और जांच पड़ताल शुरू कर दी। शव की शिनाख्त बहादुर सिंह दसोनी पुत्र दिवान सिंह दसोनी निवासी संजय नगर प्रथम बिन्दुखत्ता लालकुआं के रूप में हुई है।
वहीं मौके पर पहुंचे मृतक बहादुर सिंह दसोनी के पुत्र पप्पू सिंह दसोनी और गोपाल सिंह दसोनी ने अपने पिता के रूप में शिनाख्त की। बताया कि उनके पिता पिछले 5 वर्षों से बाएं हाथ से पैरालाइसिस थे जो कि कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे और बीते बृहस्पतिवार दोपहर से लापता थे। जिनकी खोजबीन की जा रही थी। वहीं कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक हरेन्द्र सिंह नेगी को तफ्तीश के दौरान मृतक के पास से सल्फास की शीशी मिली है। फिलहाल पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
Sorry, there was a YouTube error.



 Subscribe Our Channel
Subscribe Our Channel










