न्यूज़ जंक्शन 24, लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने आज फिर से सपा मुखिया अखिलेश यादव को जोरदार झटका दिया है। अपर्णा यादव के बाद भाजपा ने फिर से मुलायम परिवार में सेंधमारी की है और अखिलेश यादव के मौसा प्रमोद गुप्ता को पार्टी में शामिल करा लिया है
लखनऊ में गुरुवार को मुलायम सिंह यादव के साढ़ू और ओरैया के बिधुना से विधायक रहे प्रमोद गुप्ता ने भाजपा की सदस्यता ली। प्रमोद गुप्ता मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता की बहन के पति हैं। इस तरह प्रमोद गुप्ता मुलायम सिंह यादव के साढ़ू और अखिलेश यादव के मौसा लगेंगे।
भाजपा ने इससे पहले बुधवार को अपर्णा यादव को पार्टी में शामिल कराया था। इस तरह से भाजपा ने अपने बागी विधायकों का बदला लेना शुरू कर दिया है। वहीं, मुलायम सिंह के परिवार से उनके समधी भी भाजपा का दामन थाम चुके हैं।
ऐसे ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।
हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।



Subscribe Our Channel











