न्यूज जंक्शन 24, देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर अलर्ट जारी हो गया है। धामी सरकार ने प्रदेश की सीमाओं पर पहले की तरह टेस्टिंग अनिवार्य कर दिया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ओमिक्रॉन को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी को लापरवाही न बरतने के सख्त निर्देश दिए हैं।
इसी को देखते हुए नैनीताल और मसूरी प्रशासन ने भी अलर्ट जारी किया है। दोनों ही पर्यटन स्थलों पर आने वाले पर्यटकाें का मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। नैनीताल एसडीएम ने होटल कारोबारियों के साथ बैठक कर पर्यटकों की कोविड टेस्ट रिपोर्ट देखने के बाद ही होटल में कमरे देने के निर्देश दिए है। मसूरी एसडीएम ने भी होटल और रेस्टोरेंट संचालकों को भी कोरोना नियम पालन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि अन्य राज्यों से आने वाले पर्यटकों की RT-PCR नेगेटिव रिपोर्ट दिखाने पर ही कमरे देने निर्देश दिए गए हैं।
ऐसे ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।