Nainital-उत्तराखंड High court बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी भंग, ये है कारण

195
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, नैनीताल। उत्तराखंड हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नयी कार्यकरिणी के चुनाव के लिए सोमवार से चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है। अधिवक्ता रवीन्द्र सिंह बिष्ट को मुख्य चुनाव अधिकारी मनोनीत किया गया है।
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की सोमवार की संपन्न बैठक में सर्वसम्मति से नयी कार्यकारिणी के गठन को लेकर आम सहमति बनी। पुरानी कार्यकारिणी का कार्यकाल खत्म होने के चलते उसे भंग कर दिया गया है। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के निवर्तमान अध्यक्ष पूरन सिंह बिष्ट व महासचिव जयवर्धन कांडपाल की ओर से आय व्यय की जानकारी दी गई।
बैठक में सर्वसम्मति से अधिवक्ता रवीन्द्र सिंह बिष्ट को मुख्य निवार्चन अधिकारी मनोनीत किया गया। उन्होंने कहा कि जल्द ही चुनाव प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी के चुनाव कोरोना महामारी के चलते संपन्न नहीं हो पाए थे।