उत्तराखंड में सहकारी समितियों के चुनाव की नई तिथि घोषित

138
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में सहकारी समितियों के चुनावों को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। प्रदेश में सहकारी समितियों के चुनाव 18 और 19 मार्च को होंगे, जिसकी घोषणा सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण ने की है।

18 मार्च को प्रबंध कमेटी के सदस्य चुने जाएंगे, जबकि 19 मार्च को सभापति, उपसभापति और अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों के चुनाव होंगे। सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण के अध्यक्ष हंसा दत्त पाण्डे ने बताया कि पहले जिन सीटों पर चुनाव कराए गए थे, उन चुनावों को रद्द कर दिया गया है, सिवाय निर्विरोध निर्वाचन के। अब उन सीटों पर नए सिरे से चुनाव होंगे, जहां पहले चुनाव हो चुके थे।

हालांकि, चुनाव में एक महत्वपूर्ण बात यह है कि करीब डेढ़ लाख सदस्य मतदान से बाहर रहेंगे, क्योंकि उनके नाम नई सूची में शामिल किए गए थे। इससे चुनाव प्रक्रिया में कुछ बदलाव आ सकता है, लेकिन इसके बावजूद ये चुनाव प्रदेश में सहकारी संस्थाओं के संचालन को लेकर अहम साबित होंगे।