उत्तराखंड के जौलीग्रांट में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। राजधानी देहरादून के अपर जौलीग्रांट के वार्ड पांच में जंगल में घास और लकड़ी इकट्ठा करने गए एक पति-पत्नी को हाथी ने हमला कर दिया, जिससे दोनों की मौत हो गई। यह दुखद घटना ग्रामीणों को स्तब्ध कर देने वाली थी।
सूचना मिलने के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस और ग्रामीणों के संयुक्त प्रयास से दोनों के शवों को जंगल के किनारे स्थित मार्ग तक लाया गया। इसके बाद, एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर शवों को एंबुलेंस में रखकर हिमालयन अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया।
घटना की जानकारी के अनुसार, राकेश पंवार (70 वर्ष) और उनकी पत्नी सुशील पंवार (65 वर्ष) थानो वन रेंज के जोली प्रथम बीट रामनगर कक्ष संख्या दो में घास और लकड़ी लेने गए थे। इस दौरान अचानक एक हाथी ने उन पर हमला कर दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटनास्थल पर मिले ग्रामीणों के मुताबिक यह हादसा काफी दर्दनाक था, और अब पुलिस और वन विभाग मामले की जांच कर रहे हैं। शवों का पोस्टमार्टम कल किया जाएगा। यह घटना वन्यजीवों से जुड़े खतरों की गंभीरता को और बढ़ा देती है, जिससे स्थानीय निवासियों में चिंता का माहौल है।