न्यूज जंक्शन 24, हल्द्वानी । एमबी इंटर कॉलेज में 30 दिसंबर को प्रस्तावित रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi Rally) कई योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण भी करेंगे। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी की मौजूदगी में जिन योजनाओं का खाका खींचा जाएगा, उनमें सड़क और जंगल से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं।
इन योजनाओं शिलान्यास व लोकार्पण करने की तैयारी
रामपुर रोड हाईवे : रामपुर रोड हाईवे को 21 किमी तक चौड़ा किया जाना है। हल्द्वानी से दिनेशपुर मदकोटा तक यह काम चलेगा। अभी सात मीटर चौड़े मार्ग को 10 मीटर चौड़ा किया जाएगा। इसके लिए 58 करोड़ का बजट भी केंद्रीय सड़क निधि से मिला था। ब्रिडकुल टेंडर प्रक्रिया में जुटा है। यह प्रोजेक्ट शिलान्यास लिस्ट (PM Narendra Modi Rally) में शामिल होगा।
जसपुर का फाटो जोन : तराई पश्चिमी डिवीजन की फाटो रेंज का हिस्सा जसपुर में पड़ता है। फाटो जोन को पर्यटन केंद्र के तौर पर विकसित किया जा रहा है। यहां पर्यटकों को जंगल सफारी का मौका मिलेगा। 13 किमी जंगल रूट के लिए 200 जिप्सी पंजीकृत भी हो चुकी हैं। इस प्रोजेक्ट (PM Narendra Modi Rally) से पर्यटकों को प्राकृतिक जंगल और वन्यजीवों के दीदार होंगे।
कार्बेट का पहला रेस्क्यू सेंटर : 2019 में कार्बेट भ्रमण के दौरान पीएम की इच्छा जताने पर सीटीआर प्रशासन ने रेस्क्यू सेंटर का काम शुरू किया था। ढैला जोन में करीब 32 हेक्टेयर में यह सेंटर तैयार हुआ है। अभी तक घायल बाघ और गुलदार को रानीबाग रेस्क्यू सेंटर या नैनीताल जू भेजा जाता रहा है, मगर अब हाथियों तक के उपचार की व्यवस्था यहां होगी। चार करोड़ से अधिक लागत से तैयार प्रोजेक्ट भी शिलान्यास कार्यक्रम (PM Narendra Modi Rally) का हिस्सा हो सकता है।
ऐसे ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।
हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।