उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल मुख्यालय से सनसनीखेज घटना सामने आई है। नैनीताल जिले के कैंची धाम क्षेत्र में शुक्रवार देर रात किरौला रेस्टोरेंट में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 39 वर्षीय आनंद सिंह, निवासी बेतालघाट, के रूप में हुई है। घटना रात करीब दो बजे की बताई जा रही है, जब गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही भवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू की। कोतवाली के एसएसआई आसिफ खान ने जानकारी दी कि जिस बंदूक से गोली चली, वह लाइसेंसी है। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है ताकि घटनास्थल की बारीकी से जांच की जा सके।
एसएसआई खान ने बताया कि फिलहाल मामला संदिग्ध है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि यह घटना दुर्घटनावश हुई या इसके पीछे कोई और वजह है।



Subscribe Our Channel










