उत्तराखंड में अवैध मदरसों पर सख्त कार्रवाई, पुलिस तैनात

8
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में अवैध मदरसों पर कार्रवाई लगातार जारी है। इस कड़ी में मंगलवार को हरिद्वार जिले के सिडकुल थाना क्षेत्र के नवोदय नगर में प्रशासन की टीम ने अवैध मदरसों को सील कर दिया। टीम ने यहां दस्तावेजों की गहन जांच की और स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।

उत्तराखंड सरकार अवैध मदरसों पर शिकंजा कसते हुए अब उनकी फंडिंग की गहन जांच करने की योजना बना रही है। अधिकारियों को रिपोर्ट सीधे मुख्यमंत्री को सौंपने का निर्देश दिया गया है।

बीते एक महीने से प्रदेशभर में अवैध मदरसों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। सोमवार को देहरादून जिला प्रशासन की टीम ने सहसपुर के एक बड़े मदरसे को अवैध निर्माण के मामले में सील कर दिया। मदरसा ने बिना प्राधिकरण की अनुमति के एक मंजिल का अवैध निर्माण किया था, जिसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई की।

अब सवाल उठ रहा है कि इन अवैध मदरसों को संचालित करने और कर्मियों के वेतन के लिए पैसा कहां से आ रहा है। जांच के बाद यह स्पष्ट हो सकेगा कि क्या इन मदरसों को संचालित करने के लिए विदेशी फंडिंग का सहारा लिया जा रहा है। हरिद्वार जिले में भी अवैध मदरसों के खिलाफ कार्रवाई जारी है और प्रशासन इस मामले में सख्त कदम उठा रहा है।