नववर्ष से पहले उत्तराखंड पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 40 लाख रुपये की नशीली दवाइयों की खेप बरामद की है। यह कार्रवाई ऊधमसिंह नगर जिले की कोतवाली आईटीआई थाना पुलिस और औषधि विभाग की संयुक्त टीम ने विशेष अभियान के तहत की। पुलिस ने बरामद दवाइयों को जब्त कर अज्ञात तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना आईटीआई क्षेत्र में नशीली दवाइयों की बड़ी खेप छिपाकर रखी गई है। सूचना के आधार पर दड़ियाल फ्लाईओवर के पास, बाजपुर रोड राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे छापेमारी की गई। मौके पर पराली के नीचे काली प्लास्टिक की पन्नी में छिपाकर रखी गई 17 गत्ते की पेटियों से भारी मात्रा में नशीली और प्रतिबंधित दवाइयां बरामद की गईं।
एसएसपी उधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा ने बताया कि बरामद इंजेक्शन, कैप्सूल और टैबलेट की अनुमानित बाजार कीमत लगभग 40 लाख रुपये है। तलाशी के दौरान 12,250 Buprenorphine इंजेक्शन, Spasmo और Spasmore कैप्सूल की हजारों स्ट्रिप्स, Proxiohm-Spas कैप्सूल तथा OHMS Alpha टैबलेट की बड़ी खेप बरामद की गई।
पुलिस का कहना है कि इतनी बड़ी मात्रा में नियंत्रित दवाइयों की बरामदगी से साफ है कि इन्हें अवैध नशे के कारोबार में खपाने की योजना थी। मामले में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22 के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बरामद सामग्री को न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा और तस्करों के नेटवर्क, आपूर्ति श्रृंखला व संलिप्त लोगों की पहचान के लिए गहन जांच की जा रही है।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कहा कि नशे के खिलाफ अभियान आगे भी पूरी सख्ती के साथ जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि हाल ही में 16 दिसंबर को भी पुलिस ने काशीपुर क्षेत्र में एक करोड़ रुपये से अधिक की नशीली दवाइयों और इंजेक्शन की खेप बरामद की थी, जिससे साफ है कि पुलिस लगातार नशा तस्करों पर शिकंजा कस रही है।



Subscribe Our Channel











