उत्तराखंड राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने 24 मार्च तक का मौसम पूर्वानुमान जारी किया है, जिसमें 20 से 23 मार्च तक कुछ पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बरसात और हिमपात का अनुमान जताया गया है।
मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ और अन्य पहाड़ी जनपदों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान इन क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश के साथ-साथ हिमपात की संभावना भी जताई गई है, जिससे मौसम में बदलाव आ सकता है।
20 मार्च को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में येलो अलर्ट जारी किया गया। इन इलाकों में कहीं-कहीं बहुत हल्की बारिश, आकाशीय बिजली और झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना व्यक्त की गई है। वहीं, 24 मार्च तक उत्तराखंड के अन्य जनपदों में मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है।
मौसम विभाग ने इस अलर्ट के मद्देनजर नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है, खासकर पर्वतीय इलाकों में यात्रा करने वाले लोगों को मौसम के अचानक बदलाव से बचने के लिए सावधानी बरतने की चेतावनी दी है।







