युवाओं की ताकत, सरकार की नीति: स्टार्टअप रैंकिंग में उत्तराखंड अग्रणी

7
खबर शेयर करें -

देहरादून: भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग (DPIIT) द्वारा जारी स्टेट्स स्टार्टअप इकोसिस्टम रैंकिंग के 5वें संस्करण में उत्तराखंड को मजबूत स्टार्टअप इकोसिस्टम विकसित करने के लिए ‘लीडर’ के रूप में मान्यता मिली है। इस उपलब्धि पर राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के अवसर पर उत्तराखंड सरकार के उद्योग विभाग को सर्टिफिकेट ऑफ एप्रिसिएशन प्रदान किया गया।

यह सम्मान दर्शाता है कि उत्तराखंड ने अपनी स्टार्टअप नीतियों के माध्यम से नवाचार, उद्यमिता, निवेश प्रोत्साहन और युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने में उल्लेखनीय प्रगति की है। राज्य की यह सफलता अब राष्ट्रीय स्तर पर एक प्रभावी मॉडल के रूप में देखी जा रही है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर कहा कि यह उपलब्धि पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार ने स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए अनुकूल नीतियां, सरल प्रक्रियाएं और मजबूत इकोसिस्टम विकसित किया है। राज्य के युवाओं में नवाचार की अपार क्षमता है और सरकार हर स्तर पर उन्हें सहयोग दे रही है। यह सम्मान उद्यमियों, स्टार्टअप्स और अधिकारियों के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है।”

गौरतलब है कि उत्तराखंड सरकार विभिन्न स्टार्टअप नीतियों के तहत युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए वित्तीय सहायता, ऋण और सब्सिडी जैसी सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। इन प्रोत्साहनों से युवाओं को अपने उद्यम शुरू करने में बड़ी मदद मिल रही है।

सरकारी सहायता के चलते कई युवाओं ने अपने गांवों में ही स्टार्टअप शुरू किए हैं, जिससे न केवल पलायन पर रोक लगी है, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर भी सृजित हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी ‘मन की बात’ कार्यक्रम के माध्यम से ऐसे युवाओं से संवाद कर उनके प्रयासों की सराहना कर चुके हैं, जिससे उनका मनोबल और बढ़ा है।