गौचर कृषि मेले में सुरक्षा के बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, बैरिकेडिंग लगाई गई

8
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में सोमवार को गौचर में आयोजित कृषि मेले के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने, जंगली जानवरों से सुरक्षा और अन्य स्थानीय मुद्दों को लेकर अपनी मांगें उठाईं।

जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार डिमरी के अनुसार, कार्यकर्ता शिव गंगा वेडिंग प्वाइंट पर एकत्र हुए और प्रदर्शन करने लगे। पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की और कई लोगों को हिरासत में लिया।

इस दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मेले में मौजूद थे। अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे और प्रदर्शन को नियंत्रित तरीके से संभाला गया।