उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश के दो जिलों की दो विधान सभा क्षेत्रों में दस जुलाई को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं।
दरअसल उत्तराखंड के हरिद्वार की मंगलौर विधान सभा और चमोली जिले की बद्रीनाथ विधानसभा सीटों पर उप चुनाव घोषित किए गए हैं। यहां 10 जुलाई को वोटिंग होगी। इसके चलते शासन ने इन विस क्षेत्रों के लिए दस जुलाई को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के आदेश जारी कर दिए हैं।
उत्तराखंड के सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से जारी आदेशों में कहा गया है कि दस जुलाई को इन विधान सभा क्षेत्रों में कारखाने, दुकान और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में अवकाश रहेगा।
Sorry, there was a YouTube error.