बरेली : कोरोना महामारी का असर अब ट्रेनों पर भी पड़ना शुरू हो गया है। जैसे-तैसे शुरू हुई ट्रेनों की रफ्तार एक बार फिर थमती दिख रही है। रेलवे ने ट्रेनें निरस्त करने की घोषणा कर दी है।
पूर्वोत्तर रेलवे की 3 विशेष एक्सप्रेस ट्रेन 30 अप्रैल से निरस्त की जाएंगी, जबकि एक एक्सप्रेस ट्रेन एक तारीख से नहीं चलेगी वही 30 तारीख से मंडल की चार अन्य पैसेंजर ट्रेनों को भी निरस्त कर दिया गया है। लालकुआं से आनंद विहार को जाने वाली ट्रेन संख्या 05059 हफ्ते में 3 दिन चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को 30 तारीख से निरस्त कर दिया गया है। जबकि 050 43 एवं 44 लखनऊ काठगोदाम एक्सप्रेस ट्रेन भी 30 तारीख को लखनऊ से नहीं चलेगी। जिसके बाद यह ट्रेन काठगोदाम से 1 मई को निरस्त हो जाएगी, वही 02091 एवं 92 देहरादून काठगोदाम जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन भी 30 मई से निरस्त रहेगी।
इसके अलावा 05331 एवं 32 कासगंज-मुरादाबाद पैसेंजर, 05333, 34 रामनगर-मुरादाबाद पैसेंजर एवं जीरो 5353, 54 मुरादाबाद काशीपुर के अलावा 0 5341 एवं 42 पीलीभीत टनकपुर पैसेंजर ट्रेन भी 30 अप्रैल से निरस्त कर दी गई है।