उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं, जिससे आम जनजीवन के साथ-साथ अब जानमाल का खतरा भी बढ़ गया है। बुधवार शाम नैनीताल जिले के बेतालघाट ब्लॉक के डोलकोट क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां तेज बहाव वाले बरसाती गधेरे को पार करते समय वन दरोगा देवेंद्र सिंह (40) बाइक समेत पानी में बह गए। घंटों चले रेस्क्यू अभियान के बाद रात करीब दो बजे एसडीआरएफ टीम ने उनका शव बरामद किया।
देवेंद्र सिंह, निवासी गैरखाल गांव (ब्लॉक बेतालघाट), वन विभाग में बेतालघाट रेंज में वन दरोगा के पद पर तैनात थे। बुधवार को वे अपने एक साथी के साथ खैरना बाजार से घर लौट रहे थे। रास्ते में डोलकोट क्षेत्र में एक तेज बहाव वाले बरसाती गधेरे को पार करते समय बाइक असंतुलित हो गई और देवेंद्र सिंह बह गए। उनका साथी युवक किसी तरह किनारे पर अटक गया और शोर मचाया, जिससे आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे।
हादसे की सूचना मिलते ही श्री कैंची धाम तहसील प्रशासन, बेतालघाट पुलिस, और एसडीआरएफ की छड़ा इकाई मौके पर पहुंची। अंधेरा और तेज बहाव रेस्क्यू कार्य में बड़ी बाधा बना। दो लोडर मशीनों की मदद से गधेरे का पानी डायवर्ट करने की कोशिश की गई। कई घंटों की मशक्कत के बाद देवेंद्र सिंह का शव गधेरे के बीच से बरामद किया गया।
परिवार के लिए यह एक और बड़ा झटका है। बताया जा रहा है कि पिछले वर्ष देवेंद्र सिंह के छोटे भाई की करंट लगने से मौत हो गई थी। अब एक और असमय मौत से परिवार पूरी तरह टूट गया है। गांव में शोक का माहौल है और स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। राजस्व पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेज दिया है।







