उत्तराखंड में मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती से हैवानियत का मामला सामने आया है। घटना ऊधमसिंह नगर जिले के खटीमा विकासखंड के एक गांव की है। जहां युवती से दुष्कर्म किया गया है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार पीड़िता के भाई ने तहरीर देकर बताया कि उनकी बहन मानसिक रूप से कमजोर है। बृहस्पतिवार शाम करीब साढ़े सात बजे जब वह घर पहुंची तो उसके कपड़े फटे हुए थे। यह देख परिवारजनों के पैरोंतले जमीन खिसक गई।
इस बारे में मां व बहन ने जब उससे पूछा तो उसने बताया कि जब वह घर पर अकेली थी तो शुभम नाम का युवक उसके पास आया। वह उसे अन्यत्र ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। सीओ विमल रावत ने बताया कि आरोपी शुभम के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Sorry, there was a YouTube error.