हल्द्वानी। सफाई की बाट जोह रहे नगर निगम के वार्डों का इंतजार जल्द ही पूरा हो जाएगा। प्रदेश में सफाई पर्यवेक्षकों की भर्ती शुरू हो गई है। उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग ने हल्द्वानी समेत पूरे प्रदेश के निकायों में 291 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। आयोग के मुताबिक, हल्द्वानी में 15 पदों के लिए भर्ती होनी है। ऑनलाइन आवेदन छह जुलाई से शुरू होंगे और 19 अगस्त तक फॉर्म भरे जा सकेंगे।
हल्द्वानी नगर निगम में इस समय केवल पांच नियमित सफाई पर्यवेक्षक कार्यरत हैं, जबकि 21 अन्य सफाई पर्यवेक्षक संविदा पर काम कर रहे हैं। नगर निगम के नव सम्मिलित क्षेत्र में अभी तक कर्मचारियों की तैनाती ही नहीं हुई है। ऐसे में 27 वार्डों में सफाई कार्य शुरू नहीं हो पाया है। डोर-टू-डोर कूड़ा उठान भी तीसरे-चौथे दिन होता है। बरसात में गंदगी फैलने पर दिक्कतें और बढ़ जाती हैं। ऐसे में काम प्रभावित हो रही है। अब अधीनस्थ चयन सेवा आयोग की ओर से भर्ती शुरू करने से यह संकट जल्द ही दूर होने की उम्मीद जगी है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. मनोज कांडपाल ने बताया कि नियमित कर्मचारी मिलने से स्टाफ की कमी दूर होगी। इससे सफाई व्यवस्था बनाने में सहूलियत होगी।
खबरों से रहें हर पल अपडेट :
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।