ऋषिकेश। इंडियन आइडल-12 के कार्यक्रम में पहुंचे देश के जाने-माने गीतकार संतोष आनंद जी की भावुकता ने कार्यक्रम का माहौल ही बदल दिया। उन्होंने जब अपने पुराने दिनों को याद करते हुए आज की कमजोर स्थिथि का बखान किया तो सुप्रसिद्ध गायिका नेहा कक्कड़ इतनी भावुक हो गई कि वह मंच पर जाकर संतोष आनंद के सामने रो पड़ी और उन्होंने संतोष आनंद की कमजोर आर्थिक स्थिति को महसूस करते हुए उनके लिए ₹500000 सप्रेम भेंट किये, हालांकि संतोषानंद ने उनको लेने से मना कर दिया। मगर नेहा कक्कड़ ने जब यह अनुरोध किया कि यह सप्रेम भेंट कोई पार्श्व गायिका नहीं बल्कि आपकी पोती समान नेहा दे रही है तो यह सुन संतोष आनंद भी इतने भावुक हो गए कि वह अपने आंसू नहीं रोक सके और उन्होंने उस धनराशि को स्वीकार कर लिया।
81 वर्षीय संतोषानंद देश के जाने-माने गीतकार हैं और सवा सौ से अधिक फिल्मों में उन्होंने एक से एक सुपरहिट गीत दिया है। मोहब्बत है क्या चीज़…, एक प्यार का नगमा है…, मेघा रे मेघा मत जा तू परदेस…, जिंदगी की ना टूटे लड़ी प्यार कर ले घड़ी दो घड़ी… जैसे समेत तमाम गीत लिखने वाले संतोष आनंद आज शरीर के साथ-साथ मानसिक रूप से भी काफी टूट चुके हैं। सबसे बड़ा झटका 2014 में तब लगा जब उनके बेटे ने पत्नी समेत आत्महत्या कर ली। यहां आयोजित कार्यक्रम में उनकी यह भावुकता जुबान पर आ भी गई। उन्होंने कहा कि आज इस दौर से गुजर रहे हैं जिसकी उन्होंने कभी कल्पना नहीं की थी। वह अपने घर के बिजली के बिल को चुकाने में भी असहाय महसूस कर रहे हैं। उन्होंने पुराने दिनों को भी याद किया और कहा कि वह दौर भी था जब वह अक्सर मुंबई आया जाया करते थे और गीत लिखते थे। उनके लिए सब कुछ लुटाने वाले प्रशंसकों की भी कमी नहीं थी। मगर हालातों ने उन्हें इतना कमजोर बना दिया कि आज मैं खुद पर भी बोझ सा महसूस करता हूं। वे समझ नहीं पा रहे कि सब कुछ कैसे चला गया यह सब सुन मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ भावुक हो गई। उन्होंने कहा कि आप के लिखे गीतों ने हमेशा देश समाज में प्यार बांटा है। आपके साथ पूरा समाज खड़ा है।