ROOS-UKRAIN WAR-रूस पर एक और प्रतिबंध, तेल और गैस नहीं लेगा अमेरिका

586
खबर शेयर करें -

वाशिंगटन, एजेंसी

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मंगलवार को रूस पर कुछ नए प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया। कहा कि उनका देश रूस से तेल और गैस का आयात नहीं करेगा। इससे रूस की अर्थव्यवस्था पर प्रभाव पड़ना तय है। बाइडेन ने ये भी कहा कि रूस पर प्रतिबंधों की कीमत हमें भी चुकानी पड़ेगी।
उन्होंने कहा कि हम यूक्रेन के विस्थापित हुए नागरिकों की मदद करेंगे। बाइडेन के बाद अब ब्रिटेन की सरकार ने भी ऐलान किया है कि रूस से तेल आयात 2022 यानी इस साल के अंत तक बंद कर दिया जाएगा। ब्रिटेन सरकार ने कहा है कि रूसी आयात के विकल्प की तलाश के लिए बाजार को पर्याप्त समय दिया जाएगा। इससे पहले जर्मनी के वित्त मंत्री ने ये कहा था कि अमेरिका ने उन्हें आश्वस्त किया है कि वे जर्मनी से रूस से तेल के आयात पर प्रतिबंध लगाने की मांग नहीं करेंगे। अपने संबोधन में जो बाइडेन ने भी साफ कर दिया कि कई देश अभी रूस से तेल और गैस के आयात पर प्रतिबंध लगाने जैसा सख्त कदम उठाने की स्थिति में नहीं हैं।