बरेली। कोरोना महामारी से लड़ने के लिए परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र स्थित सचित बेकर्स के मालिक मुस्तकीम ने प्रधानमंत्री राहत कोष और मुख्यमंत्री राहत कोष में 31-31 हजार के दो चेक दिए। उन्होंने डीएम नीतीश कुमार को चेक सौंपे। लॉकडाउन के बाद से मुस्तकीम परसाखेड़ा, सीबीगंज, डूडा कॉलोनी, रेलवे स्टेशन, काशीराम कॉलोनी आदि में रोजाना जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट, मास्क आदि सामान बंटवा रहे हैं।
Sorry, there was a YouTube error.