हल्द्वानी। यहां मंगलपड़ाव में स्कूटी और बाइक में आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार हरिपुर केशवदत्त अर्जुनपुर हल्द्वानी निवासी 26 वर्षीय रोहित कोहली पुत्र रवि प्रकाश मंगलवार को बाइक पर सवार होकर मंडी से रोडवेज की तरफ आ रहा था। तभी बरेली रोड में मंगल पड़ाव के पास मंडी की तरफ जा रही स्कूटी से बाइक टकरा गई।
इस हादसे में रोहित काफी दूर जा छिटका और बुरी तरह घायल हो गया। उसे उपचार के लिए डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना से मृतक के परिवारजनों में कोहराम मचा हुआ है।
Sorry, there was a YouTube error.



Subscribe Our Channel











