उत्तराखंड के ऋषिकेश से एक दुःखद घटना सामने आई है, जहां शनिवार को राज्य आपदा प्रतिवादन बल (SDRF) की टीम ने पशुलोक बैराज से एक युवक का शव बरामद किया। मृतक की पहचान हरियाणा निवासी प्रदीप ढाका के रूप में हुई है।
प्रदीप ढाका पिछले कुछ दिनों से लापता था, जिसकी तलाश में SDRF द्वारा लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। शनिवार को सर्चिंग के दौरान टीम को सफलता मिली और युवक का शव बैराज क्षेत्र से बरामद कर लिया गया।
शव की शिनाख्त मृतक के परिजनों द्वारा की गई। SDRF टीम ने शव को लक्ष्मणझूला पुलिस को सौंप दिया, जिसके बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश भेजा गया।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
Sorry, there was a YouTube error.



Subscribe Our Channel











