उत्तराखंड में बुधवार को एक बड़ा हादसा टल गया। यहां एक बड़ी आगजनी की घटना सामने आई है। राजधानी देहरादून के वसंत विहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत इंदिरा नगर स्थित गौतम इंटरनेशनल स्कूल के स्टोर रूम में दोपहर के समय अचानक आग लग गई।
घटना के समय स्कूल परिसर में छात्र-छात्राएं मौजूद थे। आग लगते ही स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, स्कूल स्टाफ की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के चलते सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और थाना वसंत विहार पुलिस मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि प्राथमिक जांच में आग लगने की वजह स्टोर रूम में हुआ शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है। स्टोर में रखे पुराने कपड़ों और अन्य सामान ने आग को तेजी से फैलने में मदद की।
गौरतलब है कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आग लगने के सटीक कारणों की पुष्टि के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है।