सरकारी जमीन पर बनी अवैध मजार पर बुलडोजर, प्रशासन की सख्त कार्रवाई

10
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में सरकार का अतिक्रमण मुक्त अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में बुधवार सुबह एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की गई है। इसके तहत प्रशासन ने हरिद्वार जिले के पिरान कलियर थाना क्षेत्र में सरकारी जमीन पर बनी अवैध मजार को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया।

जानकारी के अनुसार, यह मजार सिंचाई विभाग की जमीन पर अवैध रूप से बनाई गई थी। पहले संबंधित लोगों को नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने का समय दिया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। आखिरकार रूड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक रामचन्द्र सेठ के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने बुलडोजर चलाकर मजार को पूरी तरह जमींदोज कर दिया।

इस दौरान मौके पर तेहसीलदार विकास अवस्थी, नायब तहसीलदार यूसुफ अली, लेखपाल प्रवीण त्यागी, कलियर थाना प्रभारी रवींद्र कुमार समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी और भारी पुलिस बल तैनात था, ताकि क्षेत्र में कोई तनाव न उत्पन्न हो।

हरिद्वार जिले में इससे पहले भी प्रशासन और वन विभाग की टीम ने सरकारी जमीनों पर बने अवैध धार्मिक निर्माणों को हटाया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हाल ही में कहा था कि कुछ तत्व “लैंड जिहाद” के माध्यम से सरकारी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन सरकार ने अब तक 10,000 एकड़ से अधिक सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह अभियान देवभूमि की संस्कृति और अस्मिता की रक्षा के लिए पूरी दृढ़ता से जारी रहेगा।