सख्त प्रशासनिक कार्रवाई, सरकारी बाग से हटाई गई अवैध मजार

8
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के गदरपुर में शनिवार तड़के प्रशासन ने सरकारी बाग में अवैध रूप से बनी मजार को बुलडोजर की मदद से ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे और कई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस बल मौजूद रहे।

सुबह करीब चार बजे उप जिलाधिकारी रिचा सिंह, तहसीलदार लीना चंद्रा, क्षेत्राधिकारी विभव सैनी सहित गदरपुर थाने के प्रभारी स्थल पर पहुंचे। इसके बाद पांच बजे प्रशासनिक टीम ने सरकारी बाग में अवैध मजार को हटाने की कार्रवाई शुरू की।

कार्रवाई के दौरान किसी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सभी मार्गों पर बैरिकेडिंग की गई और पुलिस बल तैनात किया गया। आम लोगों की आवाजाही पूरी तरह रोकी गई। यह कार्रवाई सुबह पांच बजे शुरू होकर करीब आठ बजे तक जारी रही।

प्रशासन ने अवैध मजार को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया और मलबे को ट्रॉली में भरकर साइट से बाहर ले जाया गया। कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।

मौके पर काशीपुर आईटीआई, केलाखेड़ा, गदरपुर सहित आसपास के कई थानों की पुलिस तैनात रही। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने के तहत की गई है और भविष्य में भी अवैध कब्जों के खिलाफ सख्ती जारी रहेगी।