हल्द्वानी: जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने सोमवार को हल्द्वानी तहसील का औचक निरीक्षण कर प्रशासनिक व्यवस्था में गंभीर लापरवाहियों का खुलासा किया। निरीक्षण के दौरान तहसील के अत्यंत गोपनीय न्यायालयीन कार्यालय में दो निजी युवक कोर्ट की फाइलों पर काम करते पाए गए, जिससे प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने मौके पर ही रजिस्ट्रार कानूनगो को तलब कर कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने तहसीलदार से सवाल किया कि जब गोपनीय कार्यालयों में बाहरी लोगों की मौजूदगी रहेगी, तो व्यवस्था में सुधार कैसे संभव है।
डीएम रयाल ने इस तरह की लापरवाही को फर्जी प्रमाण पत्रों और अन्य अनियमितताओं की बड़ी वजह बताया। उन्होंने तत्काल अपर जिलाधिकारी विवेक राय को मौके पर बुलाकर पूरे प्रकरण की गहन जांच कराने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने दो टूक कहा कि सरकारी रिकॉर्ड और न्यायालयीन फाइलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या बाहरी हस्तक्षेप कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों पर कठोर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
औचक निरीक्षण और कार्रवाई के बाद तहसील परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा, वहीं एक बार फिर प्रशासनिक कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं।



Subscribe Our Channel











