थम नहीं रहा कर्मचारियों का गुस्सा, हल्द्वानी में गेट मीटिंग करके सरकार को दे डाली अब यह चेतावनी

205
खबर शेयर करें -

 

न्यूज जंक्शन 24, हल्द्वानी : विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत कर्मचारियों का गुस्सा शांत होता नहीं दिख रहा है। शुक्रवार को हल्द्वानी इस्थिति उत्तराखंड जल संस्थान तिकोनिया में बीस सूत्रीय मांगों को पूर्ण कराने के लिए कर्मचारियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। साथ ही चेतावनी दी कि अगर सरकार नहीं मानी तो आंदोलन को उग्र किया जाएगा।

उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति के सदस्यों ने जल संस्थान दफ्तर पर गेट मीटिंग की। कर्मचारी नेता श्री आरएस ऐरी, मुख्य संयोजक जीवन सिंह चिलवाल, शोभा टम्टा, शिक्षक नेता एवं जिला मंत्री प्राथमिक शिक्षक संघ डिकर सिंह पडियार, रमेश चंद्र जोशी मंडलीय सचिव, मोहन राम आर्य, श्री गिरीश चन्द्र जोशी जिला उपाध्यक्ष राजकीय शिक्षक संघ नैनीताल, धीरेन्द्र कुमार पाठक सचिव संयोजक ने कर्मचारियों को सबोधित करते हुए कहा कि सरकार को सभी मांगों पर शासनादेश जारी करना चाहिए । इन लोगों ने पुरानी पेंशन व शिथिलीकरण को बहाल करने की मांग की गई।

कर्मचारी नेताओं ने कहा कि वेतनमानों को डाउनग्रेड करने की कोशिश किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री गिरीश चन्द्र जोशी प्रांतीय अध्यक्ष उत्तराखंड जल संस्थान व संचालन श्री हरिकेश भारती प्रांतीय महामंत्री द्वारा किया गया ‌। संयोजक जगदीश बिष्ट द्वारा कहा गया है कि एलटी से प्रवक्ता के पदों पर पदोन्नति शीघ्र की जाय।

कार्यक्रम में पूजा आर्या, प्रकाश चन्द्र ,खीम सिंह नगदली सुरेश यादव, अर्जुन सिंह , सचिन साह रमाकांत यादव, जीवन सिंह, सुनीता दुर्गापाल , तारा देवी, पार्वती देवी, कैलाश चन्द्र भट्ट, भुवन चंद्र पांडेय आलोक कुमार, गिरीश चन्द्र अखिलेश शर्मा गिरीश जोशी पंकज सनवाल व लोकेश गोस्वामी भी उपस्थित थे।