बुरादे से भरे कट्टों के नीचे छिपा कर ले जाई जा रही ख़ैर की बहुमूल्य लकड़ी वन विभाग ने पकड़ी

248
खबर शेयर करें -

 

लालकुंआ। रेंजर डौली अनिल कुमार जोशी के नेतृत्व में बीती रात्रि समय 11.45 पर मुखबिर ख़ास की सूचना पर लालकुआ -बरेली हाईवे के पास के पास वन उपज खैर लकड़ी लगभग 25 कुंतल का अवैध अभिवहन करने पर 01 अशोका लिलैंड छोटा हाथी पंजीकरण नंबर UP 21BM 3874 को पकड़कर लालकुआ वन परिसर में सीज़ कर दिया गया । उक्त वाहन में बुरादे से भरे कट्टों के नीचे छिपा कर ख़ैर की बहुमूल्य लकड़ी की तस्करी की जा रही थी। वाहन चालक वन कर्मी को मुक्का मार के तथा धक्का देकर मौक़े से फ़रार हो गया।रेंजर अनिल जोशी ने बताया कि उक्त वाहन में अवैध रूप से ले जा रहे ख़ैर की तस्करी की जाँच की जा रही है। प्राथमिक रुप से IFA 1927 की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर वाहन सीज कर दिए गए है। रेंजर अनिल जोशी ने बताया की वन उपज से संबंधित अवैध कार्यों के विरुद्ध प्रभागीय वनाधिकारी के नेतृत्व में सख़्त कार्यवाही की जा रही है। वन सम्पदा की चोरी करने वाले लोगों को किसी भी सूरत मे बक्शा नही जाएगा।
टीम में रेंजर अनिल जोशी , डिप्टी रेंजर मनोज जोशी वन दरोगा शिव सिंह डांगी ,दिनेश पंत, सामयिक कर्मी अर्जुन भाकुनी, किसन सुयाल, साहिद बेग आदि रहे।