एनजेआर, पीलीभीत। प्रेमी की बेवफाई से आहत बरेली की युवती प्रेमी के गांव पहुंच गई। युवती के हंगामा करने पर युवक परिजनों ने उसे पीट दिया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस युवती को कोतवाली ले आई। कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई है।
बरेली जिले के बहेड़ी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की निवासी युवती के मुताबिक उसकी कोतवाली पीलीभीत क्षेत्र के ग्राम सिरसा में रिश्तेदारी है। उसके रिश्तेदार ने दो वर्ष पूर्व एक लड़का उसके पिता को शादी करने के लिए बताया था। इसके बाद लड़के ने उससे मोबाइल नंबर ले लिया और बातचीत करने लगा। इस दौरान लड़के ने कई बार बहेड़ी जाकर उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाए। वह भी युवक से मिलने के लिए कई बार पीलीभीत आई। इसके बाद युवक ने शादी करने से इंकार कर दिया। इस पर युवती युवक के घर पहुंच गई। यहां उसने हंगामा किया तो युवक के परिजनों ने युवती की पिटाई कर दी। सूचना पुलिस को मिली तो कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को कोतवाली ले आई। पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इंस्पेक्टर कोतवाली श्रीकांत द्विवदी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। युवती के परिजनों को भी बुलाया गया है।


 Subscribe Our Channel
Subscribe Our Channel










