दो माह में महाविद्यालयों को मिलेगी यह बड़ी सुविधा, उच्च शिक्षा मंत्री ने जारी किया यह आदेश।

200
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, देहरादून।

प्रदेश के महाविद्यालयों में बहुत जल्दी 4G इंटरनेट की सुविधा मिलने जा रही है, उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने आज अधिकारियों के साथ बैठक कर आदेश दिए कि यह सुविधा 2 महीने के भीतर हर महाविद्यालय में छात्रों को मिल जानी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि 4G इंटरनेट समेत दी जाने वाली अन्य सुविधाएं भी छात्र निधि के बजट से पूरी की जाएंगी।
उन्होंने कहा कि छात्रनिधि के पैसे से महाविद्यालयों में पुस्तकालय, इंटरनेट, फर्नीचर, स्मार्ट क्लास, प्रयोगशाला उपकरण, खेल सामग्री, ई-पुस्तकालय जैसी सुविधाएं दी जाएंगी। दो महीने में यह सभी सुविधाएं उपलब्ध करा दी जाएं।