उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर में चोरों ने तांडव मचाया है। काशीपुर कोतवाली क्षेत्र के जसपुर खुर्द में कृष्णा काॅलोनी में चोरों ने बीती रात धावा बोल दिया। परिवारजनों की गैर मौजूदगी में नकाबपोश चोरों ने लाखों के जेवर और नकदी पार कर दी। घटना का पता तब चला जब मकान मालिक घर लौटा। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस के अनुसार जसपुर खुर्द की कृष्णा काॅलोनी के अनिल कुमार ने तहरीर देकर बताया कि सात जून 2024 की रात वह परिवार के साथ बाहर गया था। इस दौरान नकाबपोश तीन चोर उनके घर में घुसे और कमरों में अलमारियों के ताले तोड़कर लाखों के सोने-चांदी के जेवर, नकदी और अन्य सामान ले गए।
घर लौटे तो कमराें में सामान अस्त व्यस्त पड़ा था। उन्होंने आसपास के घरों पर सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो चोर वारदात करते दिखाई दिए। कोतवाली प्रभारी प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि अनिल कुमार की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।



Subscribe Our Channel











