लंदन। कमर दर्द से परेशान मरीजों के लिए एक अच्छी खबर है। फ्रांस स्थित लिली यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल के शोधकर्ताओं ने ‘एटलस’ नाम का एक ऐसा ब्लाउज तैयार किया है, जो रीढ़ की हड्डी पर पड़ने वाले दबाव में कमी लाकर कमर दर्द की छुट्टी करेगा।
निर्माण दल से जुड़े रॉजर हैकनी ने बताया कि ‘एटलस’ में लगे अत्याधुनिक सेंसर और मोटर कमर के उस हिस्से में मौजूद मांसपेशियों में खिंचाव लाते हैं, जो दर्द का सबब हैं। इससे दर्द के एहसास में तो कमी आती ही है, साथ ही व्यक्ति झुककर किए जाने वाले काम भी आसानी से निपटा पाता है। पेरिस में कमर दर्द से जूझ रहे 32 मरीजों पर इस ब्लाउज के इस्तेमाल के सकारात्मक नतीजे देखने को मिले हैं। सभी मरीज दर्दनिवारक दवाएं खाए बगैर ही तकलीफ से निजात पाने और सामान्य जीवन जीने में सफल रहे।
Sorry, there was a YouTube error.