ऑस्ट्रेलिया के नए one-day captain की जिम्मेदारी इस स्टार तेज गेंदबाज को, फिंच के संन्यास के बाद तलाश पूरी

173
खबर शेयर करें -

मेलबर्न, एजेंसी : STAR तेज गेंदबाज पैट कमिंस Pat Cummins को ऑस्ट्रेलिया की एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय टीम का नया कप्तान चुना गया है क्योंकि आरोन फिंच Aaron Finch ने पिछले महीने इस प्रारूप से संन्यास ले लिया था।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने पुष्टि की कि 29 साल के कमिंस भारत में अगले साल होने वाले one-day International World Cup में ऑस्ट्रेलिया की अगुआई करेंगे। कमिंस ऑस्ट्रेलिया के 27वें एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कप्तान होंगे। उन्होंने कप्तानी की दौड़ में स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल और एलेक्स कैरी को पछाड़ा। कमिंस सफेद गेंद के क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की पुरुष टीम की अगुआई करने वाले पहले तेज गेंदबाज हैं। CA ने हालांकि अब तक एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय टीम के उप कप्तान की घोषणा नहीं की है। ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बैली ने कहा, टेस्ट टीम की कमान संभालने के बाद से Pat Cummins ने शानदार काम किया है। हम भारत में 2023 विश्व कप में उनके एकदिवसीय टीम की कमान संभालने को लेकर उत्सुक हैं। डेविड वार्नर David Warner के नाम पर विचार नहीं किया गया क्योंकि उनके कप्तान बनने पर लगा आजीवन प्रतिबंध अब भी जारी है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया हालांकि अपनी आचार संहिता में बदलाव पर विचार कर रहा है। कमिंस को पिछले साल ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था। फिंच टी20 टीम की अगुआई करना जारी रखेंगे। ऑस्ट्रेलिया अगली एकदिवसीय श्रृंखला अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगा जो तीन मैच की होगी।