हल्द्वानी जेल से तीन कैदियाें ने की भागने की काेशिश, जेल कर्मियों ने फिर दबोचा

280
# Haldwani jailer threatened to kill
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, हल्द्वानी। हल्द्वानी उपकारागार से तीन कैदियों के भागने की काेशिश करने का मामला समाने आया है। तीनों कैदी पॉक्सो एक्ट के तहत यहां बंद हैं और उत्तर प्रदेश और ऊधम सिंह नगर के रहने वाले हैं। पुलिस ने इन तीनों को दोबारा पकड़ लिया है।

जानकारी के मुताबिक, घटना बुधवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे की है। तीनों कैदी जेल के भंडारे में काम करते हैं। बुधवार को तीनों ही लकड़ी लेने कारपेंटर कक्ष के बाहर गए थे। इसी दौरान तीनों लकड़ियों के ढेर पर चढ़कर भागने की कोशिश करने लगे, मगर जेल के कर्मचारियों ने उन्हें पकड़ लिया।

जेल अधीक्षक सतीश सुखीजा ने बताया कि तीन कैदियो को जनवरी व जून में हल्द्वानी जेल में लाया गया था। ये नानकमत्ता, बहेड़ी के रहने वाले हेैं।

 

[embedyt] https://www.youtube.com/embed?listType=playlist&list=UULPzU56LRvyWwjPP8Lefx0A&layout=gallery[/embedyt]