मसूरी। सीवर लाइन डालते समय बड़ा हादसा हो गया। कैमल बैक रोड पर दुर्गा मंदिर के पास मलबा गिर गया। जिसकी चपेट में आने से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, दूसरा मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया।
बताया जा रहा है कि शनिवार देर शाम मसूरी के कैमल बैक रोड पर दुर्गा मंदिर के पास सीवर पाइप लाइन डालने का काम किया जा रहा था। तभी पाइप लाइन डालते समय पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा अचानक से गिर गया। कार्यदायी विभाग पेयजल निगम के ठेकेदार भरत शर्मा ने बताया कि कैमल बैक रोड में सीवर लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा। कहा सीवर लाइन के लिए खोदी गई सड़क का गड्ढा गहराई में था।
खुदाई के दौरान श्रमिक के ऊपर मलबा गिर गया। जिससे हादसे में मंगल थारु की मौके पर मौत हो गई। साथ ही हादसे में भीम प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गया। शहर कोतवाल अरविंद कुमार चौधरी ने बताया कि घटना में एक श्रमिक की मौत हो गई जबकि, दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जांच की जा रही है। लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।



 Subscribe Our Channel
Subscribe Our Channel










