अब रेल से कर सकेंगे उत्तराखंड के चारों धामों की यात्रा, सुरंगों में होकर गुजरेंगे श्रद्धालु। जानिए पूरा प्लान

571
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, देहरादून : पहाड़ों पर बास कर रहे देवी देवताओं के धामों की यात्रा अब आप रेल से कर सकेंगे, सब कुछ सही रहा तो जल्द ही भारत सरकार उत्तराखंड के चारों धामों के लिए आने जाने को रेल सुविधा देने जा रही है। केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने अपने ट्वीट में यह योजना उजागर भी कर दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड और उत्तराखंड में भी चारों धामों के प्रति विशेष लगाओ शुरू से ही रहा है। केदारनाथ में आपदा के बाद मची भारी तबाही को सही करने के लिए जिस तरीके से केंद्र सरकार विशेषकर प्रधानमंत्री ने दिलचस्पी दिखाई, उससे उनका देवभूमि से विशेष लगाव साफ जाहिर हो गया है। प्रधानमंत्री के इसी लगाव का प्रतिफल है की चारों धाम में देश ही नहीं विदेशों से आने वाले श्रद्धालुओं को और अधिक सुविधाएं देने की मंशा से रेल सेवा शुरू करने का फैसला लिया गया है। हालांकि अभी इस परियोजना को मूर्त रूप लेने में समय लगेगा लेकिन श्रद्धालुओं के साथ ही उत्तराखंड वासियों के लिए यह बड़ी खुशखबरी है। खास बात यह है श्रद्धालु चारों धामों के दर्शन ही नहीं बल्कि इस रेल सुविधा के माध्यम से प्राकृतिक सौंदर्य का भरपूर आनंद उठा सकेंगे। पहाड़ों के बीच से गुजरने वाली ट्रेन सुरंग से होकर भी गुजरेगी। करीब साढ़े तीन सौ किलोमीटर की दूरी में बिछने वाली रेल परियोजना में कई सुरंगों का निर्माण किया जाएगा। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रेलमंत्री के फैसले पर खुशी जताते हुए प्रधानमंत्री का आभार जताया है।