लखनऊ : विधानसभा चुनाव की तैयारी में अब हर दल पूरी शिद्दत से जुट गए हैं। उत्तराखंड के साथ उत्तर प्रदेश में भी सियासी गतिविधियां काफी तेजी के साथ बदल रही हैं। बहुजन समाज पार्टी ने प्रदेश के बाहुबली विधायक और जेल में बंद मुख्तार अंसारी का टिकट काट दिया है। मायावती ने यह ऐलान एक ट्वीट में किया। उन्होंने बताया कि मुख्तार अंसारी मऊ विधानसभा सीट से बसपा के विधायक थे, पार्टी ने इस बार उनको टिकट नहीं देने का फैसला लिया है। अब इस बार मऊ सीट से बसपा के प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर चुनाव लड़ेंगे। पार्टी सुप्रीमो ने कहा उनका प्रयास रहेगा कि किसी भी विधानसभा सीट से दागी, दबंग या अपराधी किस्म के किसी भी प्रत्याशी को टिकट नहीं दिया जाए। राजनीति में स्वच्छता और पारदर्शिता की वह हिमायती हैं। वह चाहती है कि उप्र में कानून द्वारा कानून का राज स्थापित किया जाए।
याद रहे कि मुख्तार अंसारी इस वक्त जेल में बंद हैं और उत्तर प्रदेश सरकार के निशाने पर है। योगी सरकार ने मुख्तार अंसारी की अरबों रुपए की उस संपत्ति को अपने नियंत्रण में ले लिया है जिस पर उनका कब्जा हुआ करता था। सरकार का कहना था कि उक्त संपत्ति पर मुख्तार अंसारी और उनके गुर्गों ने जबरदस्ती कब्जा कर रखा था।
Up latest news : बसपा सुप्रीमो मायावती ने मुख्तार अंसारी का टिकट काटा और कर डाला यह ऐलान। पढ़िए मायावती की नई रणनीति
Sorry, there was a YouTube error.