बरेली। यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) बरेली के जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष हेमन्त कुमार ने रविवार को आठवें दिन गरीबों को साथी शिक्षकों के सहयोग से शांति विहार कॉलोनी, सिकलापुर में राशन बांटा। इसके साथ ही दिन-रात हमारी सुरक्षा में ड्यूटी पर तैनात पुलिस के जवानों को मॉडल टाउन चौकी, श्यामतगंज चौराहा, अय्यूब खां चौराहा, चौकी चौराहा ,चौपला पर मास्क भी बांटे।



Sorry, there was a YouTube error.