उत्तराखंड में भीषण अग्निकांड हुआ है। राजधानी देहरादून जिले की चकराता तहसील के ग्राम पंचायत मोठी के मशौक मजरे में स्थित एक आवासीय दो मंजिला छानी में देर रात भीषण आग लग गई।
इस भीषण आग में 14 पशु जिंदा जल गए, साथ ही छानी में रखा अनाज और खाने-पीने की वस्तुएं भी राख हो गईं। आग ने तबाही मचाते हुए पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया।
स्थानीय निवासी मांन्नु और पप्पू के घर में लगी आग की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आग ने भारी नुकसान पहुंचा दिया था। घटना के कारणों का पता लगाने के लिए क्षेत्रीय पटवारी को मौके पर भेजा गया है।
Sorry, there was a YouTube error.



Subscribe Our Channel











