उत्तराखंड में पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद अब जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। भारतीय जनता पार्टी ने विभिन्न ब्लॉकों में ब्लॉक प्रमुख पदों के लिए अपने अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है, जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल और कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल बन गया है।
पार्टी सूत्रों की मानें तो प्रत्याशियों का चयन करते समय संगठन की स्थानीय स्तर पर सक्रियता, जनसंपर्क क्षमता, और पिछले कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों को प्रमुख आधार बनाया गया है। भाजपा की ओर से सूची जारी होते ही घोषित प्रत्याशी प्रचार अभियान में जुट गए हैं और अपने-अपने क्षेत्रों में जनसंपर्क को तेज कर रहे हैं।
स्थानीय राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि प्रत्याशियों की घोषणा के बाद चुनावी मुकाबला अब और दिलचस्प हो जाएगा। विपक्षी दल भी अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारने की रणनीति पर काम कर रहे हैं।





Subscribe Our Channel











