उत्तराखंडः शासन ने बदले 18 IAS और 11 PCS अधिकारियों के दायित्व

7
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड सरकार ने लंबे समय से प्रतीक्षित बड़े प्रशासनिक फेरबदल की घोषणा करते हुए एक साथ 18 आईएएस और 11 पीसीएस अधिकारियों के तबादले और नई तैनाती की। इस कदम को शासन की कार्यप्रणाली को और प्रभावी बनाने और विभागों में बेहतर समन्वय स्थापित करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।

बड़े फेरबदल में प्रमुख सचिव मीनाक्षी सुंदरम से आवास विभाग का प्रभार वापस लिया गया, जबकि सचिव शैलेश बगौली को पेयजल विभाग से हटाया गया। स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी सचिन कुर्वे को दी गई है। आईएएस आर. राजेश कुमार को स्वास्थ्य विभाग से हटाकर आवास विभाग सौंपा गया। वहीं, रणवीर सिंह चौहान को आयुक्त खाद्य एवं राज्य संपत्ति से हटाकर सचिवालय प्रशासन का प्रभार सौंपा गया।

सहकारिता, आयुष, खाद्य, नियोजन, पुनर्गठन और भाषा विभागों सहित कई अन्य विभागों में भी आईएएस अधिकारियों के कार्यभार में बदलाव किया गया है। वित्त सेवा के अधिकारी मनमोहन मनाली को निदेशक ऑडिट की जिम्मेदारी दी गई।

पीसीएस अधिकारियों के तबादलों में अरविंद पांडे को नैनीताल का मुख्य विकास अधिकारी, अनिल कुमार को डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार और ललित मोहन तिवारी को डिप्टी कलेक्टर पिथौरागढ़ बनाया गया। नूपुर को अधिशासी निदेशक चीनी मिल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा कई अधिकारियों को कुंभ जैसे बड़े आयोजनों और एमडीडीए में नई जिम्मेदारी दी गई है।

सरकार के इस बड़े प्रशासनिक फेरबदल का असर प्रदेश की विकास योजनाओं, विभागीय कार्यों और आगामी बड़े आयोजनों पर देखा जाएगा। अधिकारियों की नई तैनाती से उम्मीद जताई जा रही है कि शासन-प्रशासन की कार्यप्रणाली और तेजी से काम करेगी। इसके साथ ही संभावना है कि जल्द ही एक और सूची जारी कर और अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी जाएगी।