उत्तराखंड सरकार की नई योजना, छात्रों को मिलेगी निशुल्क नोटबुक्स

22
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड सरकार ने राज्य के सभी सरकारी और सहायता प्राप्त अशासकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यार्थियों को निशुल्क नोटबुक्स देने की घोषणा की है। यह योजना आगामी शैक्षिक सत्र 2025-26 से लागू होगी और इसके तहत लगभग 10 लाख छात्र-छात्राओं को हर साल मुफ्त नोटबुक्स उपलब्ध कराई जाएंगी।

बीते दिनों हुई मंत्रिमंडल की बैठक में शिक्षा विभाग के इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। सरकार का कहना है कि इस योजना से विद्यार्थियों की पढ़ाई को बढ़ावा मिलेगा और उनका आर्थिक बोझ कम होगा।

नोटबुक्स की वितरण योजना:

कक्षा 1 से 2: 100 पेज की 1 नोटबुक

कक्षा 3 से 5: 100 पेज की 3 नोटबुक्स

कक्षा 6 से 8: 100 पेज की 5 नोटबुक्स

कक्षा 9 से 12: 120 पेज की 5 नोटबुक्स

इस योजना के तहत विद्यार्थियों को यह नोटबुक्स डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से प्राप्त होंगी। राज्य सरकार पहले से ही कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों को निशुल्क पुस्तकें और ड्रेस प्रदान कर रही है, और अब नोटबुक्स भी इस सूची में शामिल हो गई हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार इसे एक गेम चेंजर योजना मानती है, जो शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी परिवर्तनकारी पहल साबित होगी। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार, यह योजना बच्चों की शिक्षा में निरंतरता बनाए रखने में मदद करेगी और स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति को बढ़ावा मिलेगा।

इस योजना पर लंबे समय से काम चल रहा था और अब मंत्रिमंडल की मंजूरी मिलने के बाद इसे जल्दी ही लागू किया जाएगा।