उत्तराखंड में विधायक और पूर्व विधायक के बीच चल रहा सियासी विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। यह विवाद लगातार नए मोड़ लेता जा रहा है, जिसके चलते हरिद्वार में संभावित महापंचायत को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ गई है।
हरिद्वार पुलिस ने जिले के सभी प्रमुख स्थानों पर चप्पे-चप्पे पर अपनी तैनाती सुनिश्चित कर दी है। जनपद की सीमा में बैरिकेडिंग कर दी गई है और भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वर्तमान और पूर्व विधायक के विवाद के मद्देनजर प्रस्तावित महापंचायत को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा किया गया है।
इस मामले में पुलिस धर्मनगरी की फिजा कतई खराब नहीं होने देना चाहती है। पुलिस ने स्पष्ट रूप से चेतावनी दी है कि यदि किसी ने भी कानून को अपने हाथ में लेने की कोशिश की, तो उसे उचित जवाब दिया जाएगा।
Sorry, there was a YouTube error.



Subscribe Our Channel











