उत्तराखंड पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई सामने आई है। राजधानी देहरादून में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने थाना पटेलनगर के अंतर्गत आईएसबीटी चौकी प्रभारी उप निरीक्षक देवेश खुगशाल को रिश्वत लेने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई सतर्कता अधिष्ठान द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के बाद की गई।
सूत्रों के अनुसार, सतर्कता अधिष्ठान देहरादून ने 14 मई 2025 को उप निरीक्षक देवेश खुगशाल को ₹1 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी उस समय आईएसबीटी चौकी, थाना पटेलनगर में प्रभारी के रूप में कार्यरत था। गिरफ्तारी के तुरंत बाद सतर्कता विभाग ने उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया।
प्रभारी निरीक्षक, थाना पटेलनगर द्वारा प्रस्तुत प्राथमिक रिपोर्ट और सबूतों के आधार पर एसएसपी अजय सिंह ने उप निरीक्षक को निलंबित करने के आदेश जारी किए। उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार की कोई जगह नहीं है और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।



Subscribe Our Channel











