उत्तराखंड में एक बार फिर सड़क हादसा हुआ है। रुद्रप्रयाग जिले के बदरीनाथ हाईवे पर सम्राट होटल के पास एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर करीब 300 मीटर नीचे अलकनंदा नदी में गिर गया। हादसा आज सुबह लगभग 4 बजे हुआ, जब पिकअप वाहन रुद्रप्रयाग की ओर आ रहा था। वाहन के खाई में गिरने से चालक और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई।
हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की रेस्क्यू टीमें घटनास्थल पर पहुंची और दोनों घायलों को सुरक्षित बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। घायल व्यक्तियों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे उपचार के लिए श्रीनगर बेस हॉस्पिटल रेफर किया गया।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि पिकअप वाहन संख्या यूपी 20 बीटी 2690 सड़क से लगभग 300 मीटर नीचे गिरा था। रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर ड्राइवर जाकिर (40 वर्ष), निवासी बागुवाला मंडावली, नजीबाबाद, यूपी और साहेब (28 वर्ष), पुत्र शकील को तत्काल रेस्क्यू किया।
सूत्रों के अनुसार, पिकअप वाहन में सब्जी बेचने के लिए लायी जा रही थी, जब यह हादसा हुआ। घटना के कारणों की जांच की जा रही है, लेकिन घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए राहत कार्य में तेजी से जुटी टीमें इस समय भी मौके पर हैं।



Subscribe Our Channel











