उत्तराखंड में एक युवती के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है। मामला हरिद्वार जिले के सिडकुल थाना क्षेत्र का है। आरोप है कि युवती को युवक बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया है। पुलिस ने युवती की बहन की शिकायत पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
शिकायत में बताया गया है कि मेरठ के सिडकुल निवासी 18 वर्षीय युवती को शिवम निवासी ग्राम मुस्सेपुर, थाना कोतवाली, जिला बिजनौर, हाल पता रावली महदूद ने 15 सितंबर को बहला-फुसलाकर ले गया। युवती की बहन ने कहा कि उन्होंने काफी तलाश की, लेकिन उसकी कहीं कोई जानकारी नहीं मिली। जब वे शिवम के घर पहुंची, तो वहां ताला लगा मिला।
इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि इस मामले में शिवम के परिवार वालों का भी हाथ है। सिडकुल थाना के एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
Sorry, there was a YouTube error.



Subscribe Our Channel











