इवनिंग वॉक के दौरान युवतियों से अश्लील हरकत, वीडियो वायरल

7
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के हरिद्वार शहर में इवनिंग वॉक पर निकली युवतियों के साथ एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति द्वारा की गई अश्लील हरकत का मामला सामने आया है। यह घटना बीते रविवार शाम शंकराचार्य चौक के पास नहर पटरी की बताई जा रही है, जहां सुबह और शाम बड़ी संख्या में लोग टहलने के लिए आते हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कूटी सवार आरोपी काफी देर तक युवतियों और महिलाओं का पीछा करता रहा और बाद में सरेआम अश्लील हरकत करने लगा। इस दौरान इवनिंग वॉक कर रही एक युवती ने हिम्मत दिखाते हुए अपने मोबाइल फोन से पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो में आरोपी की स्कूटी पर नंबर प्लेट नहीं दिखाई दे रही, जिससे उसकी पहचान नहीं हो सकी है।

युवती ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर साझा कर दिया, जिसके बाद यह विभिन्न प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, अब तक पीड़िता की ओर से पुलिस में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

इस मामले पर एसपी सिटी हरिद्वार अभय सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति युवतियों के साथ अश्लील हरकत करता दिखाई दे रहा है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।