जिला जेल में समाजसेवी विष्णु लाला ने लगवाया लाखों का बेकरी प्लांट

197
खबर शेयर करें -


बरेली। पुलिस महानिदेशक/महानिरीक्षक कारागार आनंद कुमार जेलों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में लगातार प्रयासरत हैं। उनके प्रयास का फल प्रदेश के सभी जिलों में नजर आ रहा है। बरेली जेल में भी अब बिजली से संचालित होने वाली ऑटोमेटिक बेकरी प्लांट लगने जा रहा है।

इस प्लांट के लगने में डीआईजी राजेश कुमार पांडे का भी महत्वपूर्ण योगदान है। प्लांट को समाजसेवी विष्णु अग्रवाल ने अपनी दिवंगत पत्नी निर्मला अग्रवाल और दिवंगत पुत्र शैलेश अग्रवाल की स्मृति स्वरूप दान किया है। जिला जेल के अधीक्षक विजय विक्रम सिंह ने बताया कि इस बेकरी प्लांट को जिला कारागार बरेली बंदी कल्याण एवं पुनर्वास सहकारी समिति के माध्यम से संचालित किया जाएगा। प्लांट की स्थापना के साथ बंदी प्रशिक्षण प्राप्त कर बन्द, ब्रेड, बिस्किट आदि का निर्माण करेंगे। स्वयं के उपयोग के साथ-साथ शुद्ध बेकरी उत्पाद बरेली की आम जनता के लिए भी उचित मूल्य पर उपलब्ध कराया जाएगा। जेल में बेकरी उद्योग के परिचालन से बंदियों के कौशल विकास एवं स्वावलंबन की दिशा में भी सार्थक परिणाम प्राप्त होंगे।